Hindi NewsLocalMpUmariaThe JIP Member Administered Oath To The Congress supported Members Of Kareli, The Officer Said – Not Aware Of The Rules
उमरिया9 मिनट पहले
उमरिया जिले में पंचायत चुनाव के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विवाद की स्थिति बनने लगी है। दरअसल, समारोह में जिला पंचायत सदस्य ने कांग्रेस समर्थित सदस्यों तो शपथ दिलवा दी। यह काम अनुविभागीय अधिकारी का था, इसके बावजूद जिला पंचायत सदस्य ने विजेताओं को शपथ दिलाई। मामला सामने आने के बाद अब अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे है।
मामला जनपद पंचायत करकेली में शुक्रवार को हुए शपथ ग्रहण का है। जहां सभागार में सदस्यों के शपथ की व्यवस्था की गई थी। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सदस्यों को शपथ दिलाई जानी थी, लेकिन कांग्रेस समर्थित सदस्यों को जिला पंचायत सदस्य ओंमकार सिंह ने शपथ दिलवा दी।
सीईओ बोले- नियमों की जानकारी नहीं
इस मामले में जिला पंचायत सदस्य ओंकार सिंह ने बताया कि मुझे सीईओ साहब ने कहा था। इसके बाद मैंने शपथ दिलवाई। वहीं सीईओ एचपी शुक्ला ने नियमों की जानकारी ना होने की बात कहकर अपने आप को मामले से किनारे कर लिया। उन्होंने कहा कि ओंकार सिंह ने अपने स्तर पर सदस्यों को शपथ दिलाई।
खबरें और भी हैं…