वेदर अपडेट: मानसून के 66 दिन में 300 मिमी से ज्यादा बरसे बादल, पिछले साल से 115 मिमी कम हुई बारिश

ग्वालियर44 मिनट पहले

कॉपी लिंक

मानसून सीजन के 66 दिन गुजर चुके हैं। इन 66 दिनों में ग्वालियर में अब तक 300.1 मिमी बारिश हुई है। जबकि शहर में अब तक बारिश का कोटा 346.1 मिमी है। पिछले साल 5 अगस्त तक ग्वालियर में कोटे से ज्यादा यानी 415.2 मिमी बारिश हुई थी। इस तरह पिछले साल की तुलना में अब तक करीब 115 मिमी बारिश कम हुई है।

हालांकि 7 अगस्त को पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। जिससे रविवार से ग्वालियर-चंबल संभाग में अच्छी बारिश की उम्मीद है। शुक्रवार को बारिश नहीं होने व धूप निकलने के कारण फिर से पारा चढ़ गया।

शुक्रवार को बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हो हुई। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री बढ़त के साथ 34.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री गिरावट के साथ 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.9 डिग्री कम रहा। सुबह की आर्द्रता 91 फीसदी रही। यह सामान्य से 10 फीसदी अधिक रही।

निम्न दाब क्षेत्र बनने से कल से अच्छी बारिश की उम्मीद

मध्य कर्नाटक और झारखंड के ऊपर भी चक्रवातीय घेरा सक्रिय है। इसके साथ ही उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय घेरा सक्रिय है। 7 अगस्त को पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे रविवार से ग्वालियर-चंबल संभाग में अच्छी बारिश होने की संभावना है।-वेद प्रकाश सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!