हर घर तिरंगा अभियान: हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहर की सड़कों पर निकले स्कूली छात्र छात्राएं

Hindi NewsLocalMpRaisenSchool Students Came Out On The Streets Of The City Raising Patriotic Slogans With The Tricolor In Their Hands

रायसेन41 मिनट पहले

रायसेन हर घर तिरंगा अभियान को लेकर रायसेन शहर के एक निजी स्कूल ने तिरंगा रैली का आयोजन किया। जिसमें स्कूल के लगभग 1200 बच्चे शामिल हुए रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस स्कूल पहुंची। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाई जा रही है। इसी को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी नागरिकों को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए शहर में जन जागरूकता के लिए कई आयोजन किए जा रहे हैं।

इसी आयोजन के तहत शनिवार सुबह 8 बजे रायसेन शहर के सांची मार्ग से स्कूली छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते पूरे उत्साह के साथ हुए लोगों को जागरूक करते हुए शहर में निकले। रैली को एसडीएम एलके खरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सांची रोड सागर किराया इंडियन चौराहे से होती हुई वापस स्कूल पहुंची यहां रैली का समापन हुआ।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!