हाथी मानव द्वंद्व पर कार्यशाला: विशेषज्ञों ने समझाई हाथियों संबंधी जानकारी, अनाज की सुरक्षा और रेलवे गैडर से फेंसिंग कर सकते हैं बचाव

Hindi NewsLocalMpUmariaExperts Explained Information Related To Elephants, Food Security And Fencing Can Be Saved With Railway Gadder

उमरिया31 मिनट पहले

कॉपी लिंक

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी मानव द्वंद्व को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन विशेषज्ञों ने कार्यशाला में आते अधिकारी-कर्मचारियों के सामने अपने अपने क्षेत्र में हाथियों से जुड़ी और हाथी मानव द्वंद्व के संबंध में किये जा रहे उपायों की जानकारी दी और वह कितना सफल हुआ यह भी बताया।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, कर्नाटक से हाथी विशेषज्ञों ने अपनी बातें रखीं। वहीं डब्ल्यूआईआई के विशेषज्ञों हाथियों के संबंध जानकारी दी।

हाथी और मानव द्वंद्व के संबंध में विशेषज्ञों और अधिकारियों से बातें निकल कर सामने आई जिससे कि कुछ हद तक समस्या का समाधान हो सकता है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मानव और हाथियों के बीच दंड को रोकने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा कुछ उपायों की जानकारी दी गई है।

जिसमें की

1- हाथी जो भोजन पसंद करते हैं।और खाते हैं,उन्हें खुले में ना रखें

2- खेत में आ जाएं तो भगाने की कोशिश ना करें।

3- खेतों में चौड़ी नाली बनाना।

4- सोलर पैनल वाली फैंसिंग खेतों में लगाना।

5- रेलवे गैडर से फेंसिंग करे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!