हिट एंड रन!: छिंदवाड़ा शहर के आजाद चौक में तेज रफ्तार बोलेरो ने अधेड़ को रौंदा, 5 अन्य लोगों को भी मारी टक्कर हुआ फरार

Hindi NewsLocalMpChhindwaraHigh Speed Bolero Trampled Middle aged In Azad Chowk Of Chhindwara City, 5 Other People Were Also Hit And Escaped

छिंदवाड़ा43 मिनट पहले

कॉपी लिंक

अक्सर घबराहट में आदमी होश खो बैठता है, शुक्रवार की रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल बुलेरों में सवार एक युवक शहर में घूम रहा था, आजाद चौक के समीप मछली मार्केट में इस बुलेरों चालक ने एक अधेड़ को पहियों तले रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लगते देख बुलेरों चालक होश खो बैठा और गाड़ी का एक्सीलेटर ऐसा दबाया कि जो सामने आया।

उसे उड़ाता गया। इस दौरान आजाद चौक से बरारीपुरा शराब दुकान के सामने तक इस युवक ने आधा दर्जन को टक्कर मारकर घायल कर दिया, सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी में पुलिस ने बताया कि बुलेरों क्रमांक एमपी 28 सी 8029 के चालक ने आजाद चौक के समीप मछली मार्केट में एक अधेड़ को पहियों तले रौंद दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इस बुलेरों चालक ने पांच से छह अन्य लोगों को पूरे रास्ते में टक्कर मारी और बरारीपुरा शराब दुकान के पास गाडी छोड़कर भाग निकला।

हादसे में अधेड़ की मौत हो गई है जबकि ताज नगर निवासी 58 वर्षीय मोहम्मद इशाक पिता शेख अब्बास सहित उजला उईके, कुतुब, एक अन्य महिला सहित दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरारीपुरा में गाड़ी छोड़कर भागा

आजाद चौक में अधेड़ को रौंदने के बाद बुलेरों चालक ने एक्सीलेटर पर पांव रखा तो उसके पांव बरारीपुरा शराब दुकान के सामने जाकर ही थमे यहां उसने गाड़ी छोड़ी और मौके से भाग निकला, गाड़ी श्रीमति नीना पति राकेश सनकत के नाम पर है। बताया जाता है कि वाहन उनका बेटा चला रहा था, लेकिन वारदात के बाद से वो फरार बताया जा रहा है ।

जो आता, उसे रौंद देता

आजाद चौक के समीप हादसे के बाद बुलेरों चालक की रफ्तार देखकर हर कोई हैरान और घबरा गया। वारदात को अंजाम देने के बाद वो यहां से बेलगाम रफ्तार से भागा और जो आया उसे टक्कर मारी । हर कोई देखने वाला इसकी रफ्तार देखकर घबरा गया।

दरअसल हादसे के बाद इस बुलेरों चालक को पकड़ने के लिए दर्जनों युवक उसके पीछे पड़ गए थे, ऐसे में वो घबराकर ओर हादसों को अंजाम देता रहा। पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है जबकि चालक की तलाश शुरु कर दी है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!