Hindi NewsLocalMpShahdolTo Connect People With ‘Har Ghar Tiranga’ Campaign, Shahdol Police Took Out Bike Rally, ASP Flagged Off
शहडोल25 मिनट पहले
शहडोल में आजादी के अमृत महोत्सव के तारतम्य में हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त के बीच मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में पुलिस ने नगर वासियों को इस अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्गों में बाइक रैली निकाली गई।
जयस्तंभ चौक से इस रैली का शुभारंभ हुआ, जहां एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। तत्पश्चात रैली गांधी चौक होते हुए बुढ़ार चौक से बस स्टैंड व बाईपास रीवा से होकर वापस जयस्तंभ चौक पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ।
रैली की अगुवाई मुख्यालय के कोतवाली थाना प्रभारी संजय जयसवाल, सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल व यातायात प्रभारी सूबेदार प्रियंका शर्मा ने किया। जिसमें सूबेदार, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक व आरक्षक कैडर के लगभग एक सैकड़ा से अधिक पुलिस जवान शामिल रहे।
खबरें और भी हैं…