एंडोर्समेंट में भोपाल में आगे: दुबई, कतर जैसे 10 देशों के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट भी महीने में 100 ज्यादा बनते हैं

Hindi NewsLocalMpBhopalInternational Driving Permits For 10 Countries Like Dubai, Qatar Also Make 100 More In A Month

भोपाल12 मिनट पहले

कॉपी लिंकएंडोर्समेंट... 1 अगस्त 2021 से अब तक - Dainik Bhaskar

एंडोर्समेंट… 1 अगस्त 2021 से अब तक

एनआईसी के स्टेट हेड राजीव अग्रवाल का कहना है कि एंडोर्समेंट में भोपाल सबसे आगेइंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट में इंदौर, भोपाल से आगे

एक से ज्यादा तरीके के (एंडोर्समेंट) वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भोपाल अन्य महानगरों इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर से काफी आगे हैं। यदि इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की बात करें तो भोपाल में दुबई, कतर, थाईलेंड, सिंगापुर, लंदन, यूएस, मलेशिया, श्रीलंका, जर्मनी और आस्ट्रेलिया जाने वाले सबसे ज्यादा बनवाते हैं। इन देशों में जाने वाले लोग अपने ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) पर वीजा के आधार पर इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए आवेदन करते हैं।

एनआईसी के स्टेट हेड राजीव अग्रवाल का कहना है कि एंडोर्समेंट में भोपाल सबसे आगे हैं। इसके लिए लर्निंग लाइसेंस से ही शुरुआत की जाती है। वहीं, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट में इंदौर, भोपाल से आगे है। इसे बनवाने के लिए डीएल का उपयोग होता है। एनआईसी द्वारा सारथी एप के माध्यम से लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू किए हुए एक साल पूरा हुआ है। इसके तहत ही एंडोर्समेंट की प्रक्रिया भी आती है। यानी एक से ज्यादा तरीके के वाहन को चलाने के लिए उनका अलग-अलग डीएल होना जरूरी होता है।

बढ़ गई है 5 हजार संख्या

पहले हर साल अधिकतम 25 हजार एंडोर्समेंट के मामले प्रदेशभर में किए जाते थे, लेकिन पिछले एक साल के दौरान संख्या में 5 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इनमें भी सबसे ज्यादा बढ़ोतरी भोपाल में हुई।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!