Hindi NewsLocalMpChhindwaraFearing Horse Trading, All Congress Councilors Will Spend The Night In Rohna, Sonu Mago Will Become President, Name Almost Decided
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव के 22 दिन बाद सोमवार को निगम अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। नगर निगम के कुल 48 वार्ड में कांग्रेस के 26पार्षद प्रत्याशी,बीजेपी के 18 पार्षद प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। वहीं निगम के चुनावी मैदान में बीजेपी और कांग्रेस से बागी हुए 2-2 प्रत्याशी पार्षद ने परचम लहराया है।
अगर अध्यक्ष के चुनाव बात की जाए प्रारंभिक तौर पर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट है । कांग्रेस के पास जादुई आंकड़े से ज्यादा यानी कुल पार्षदों में से आधे से अधिक है वही भाजपा के पास सिर्फ 18 पार्षद है।
इस आधार पर कहा जा सकता है कि फिलहाल निगम अध्यक्ष पद कांग्रेस की झोली में जाते दिखाई दे रहा है। लेकिन बाबजूद इसके कांग्रेस किसी भी तरह की रिस्क लेने के मूड में नहीं है। कांग्रेस पंचायत चुनाव की तर्ज पर अपने 26 और 2 निर्दलीय पार्षदों की बाड़े बंदी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आज रात कांग्रेस अपने 28 पार्षदों को पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के निवास रोहना में भोजन और रात्रि विश्राम के बाद सीधे निगम की चुनाव प्रक्रिया में शामिल करवाएगी। कांग्रेस की ओर से निगम अध्यक्ष के धर्मेंद्र सोनू मागो को उम्मीदवार बनाना लगभग तय हो चुका है ।
हालाकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवम दिग्गज नेता दीपक सक्सेना पार्षद चंद्रभान देवरे के लिए अड़े हुए है। वही भाजपा जादुई आंकड़े से बहुत दूर है लेकिन वह भी जोर आजमाइश में लगी हुई है। वैसे तो भाजपा के 18 पार्षद ने निगम चुनाव में जीत हासिल की है।
आज भाजपा से बागी हुई पार्षद बनी किरण हरिओम सोनी द्वारा रविवार शाम बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद बीजेपी 19 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालाकि बीजेपी के लिए जादुई आंकड़ा छूना दूर की कौड़ी है लेकिन राजनीति अनिश्चितता का खेल है इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है।
बीजेपी निगम अध्यक्ष के लिए विजय पांडेय और दिवाकर सदारंग में से किसी एक को अपना उम्मीदवार बना सकती है। 6बार लगातार चुनाव जीतकर आए बीजेपी के दिग्गज नेता वार्ड नंबर 25 के पार्षद विजय पांडेय को अपना उम्मीदवार बना सकती है।
खबरें और भी हैं…