राजगढ़3 मिनट पहले
राजगढ़ में कर्ज उतारने के लिए 35 लाख का बीमा कराकर पत्नी को मरवाने वाले पति की कहानी किसी फिल्म की तरह है। इस मामले की परतें उधेड़ीं, तो पुलिस की भी आंखें फटी रह गईं। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी की एक महिला मित्र है। जो उस पर शादी का दबाव बना रही थी। भोपाल में रहने वाली लड़की ने उससे कहा था कि पत्नी को छोड़कर मुझ से शादी करो। साथ ही भोपाल स्थित मकान को अपने नाम करवाने के लिए भी दबाव बना रही थी। पुलिस के मुताबिक युवक के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। बीमा पॉलिसी का डेथ क्लेम लेने का आइडिया गूगल और यूट्यूब पर सर्च करके सीखा।
पूजा का भाई बोला- जीजा को भोपाल की लड़की दे रही थी धमकी
आरोपी के साले सचिन ने बताया कि जीजा बद्रीप्रसाद ने 40 से 50 लाख का कर्ज कैसे और कहां से लिया, इसकी जानकारी नहीं है। सचिन का कहना है कि भोपाल के करोंद में एक लड़की रहती है। करोंद में ही दीदी (पूजा) के नाम पर एक मकान है। वो लड़की जीजा से कहती है कि मकान मेरे नाम कर दो। पूजा को छोड़ कर मुझसे शादी कर लो। हालांकि लड़की का नाम नहीं पता है।
आरोपी बद्रीप्रसाद ने पूजा का 35 लाख रुपए का बीमा कराया, फिर उसकी हत्या करा दी।
बीमा क्लेम में खुद को रखा नॉमिनी
कुरावर टीआई आरएस शक्तावत बताते हैं कि बद्रीप्रसाद ने किससे कितना कर्ज लिया, इसका रिकॉर्ड नहीं है। बद्रीप्रसाद के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। भोपाल में पूजा के नाम पर प्रॉपर्टी है। करोंद रोड पर शांति नगर में प्रॉपर्टी की बात सामने आई है, लेकिन वेरीफाई किया गया, तो कुछ मिला नहीं। बीमा पॉलिसी का डेथ क्लेम लेने का आइडिया गूगल सर्च करके सीखा। पत्नी का बीमा कराने के सातवें महीने में ही वो सर्च करने लगा कि डेथ क्लेम कैसे मिलता है। पूजा का 8 साल का बेटा है। वह उसे भोपाल में पढ़ाना चाहती थी, जबकि पति ये नहीं चाहता था। प्लान के तहत पति ने बीमा क्लेम में खुद को ही नॉमिनी रखा।
यूट्यूब पर बीमा रकम पाने के तरीके खोजे
बद्रीप्रसाद ने बीमा की रकम जल्द पाने के तरीके खोजने के लिए गूगल और यूट्यूब पर वीडियो सर्च किए थे। वह जानना चाहता था कि किन हालातों में पैसा जल्दी मिल जाता है। खास बात ये है कि सुपारी के 5 लाख रुपए का इंतजाम भी आरोपी ने उधार लेकर ही किया था। 17 जून को आरोपी ने LIC की पॉलिसी लेकर 21 हजार 259 रुपए की पहली त्रैमासिक किश्त जमा की। एक महीना पूरा होने से 1 दिन पहले 26 जुलाई को ही पत्नी की हत्या करवा दी।
गोली लगने से पूजा की मौत के बाद आरोपी उसे अस्पताल भी लेकर पहुंचा था।
हत्या के लिए इंडिकेटर का इशारा
बद्रीप्रसाद मीणा ने पत्नी पूजा की हत्या करवाने के लिए 5 लाख रुपए में गोलू मीणा, शाकिर शाह और हुनरपाल सिंह को सुपारी दी थी। बद्रीप्रसाद ने हायर किए साथियों से कहा- तुम माना जोड़ के यहां बाइक का इंडिगेटर चालू करके छोड़ देना। आसपास छिप जाना, जिससे चालू इंडिकेटर देख में समझ जाऊंगा कि वहीं बाइक रोकनी है। तुम पत्नी की हत्या कर देना।
पत्नी को बाइक से शहर के बाहर ले गया
26 जुलाई को वारदात वाली रात 9:30 बजे बद्रीप्रसाद, पूजा को बाइक पर बैठाकर लेकर गया। साजिश के मुताबिक बद्रीप्रसाद ने कुरावर थाना इलाके के माना जोड़ के पास बाइक खराब होने का बोलकर रोक दी। वह बाइक ठीक करने का बहाना करने लगा और पत्नी को सड़क पर बैठने को कहा। जैसे ही पूजा सड़क पर बैठी, आसपास छिपे गोलू, शाकिर, हुनरपाल ने कट्टे से उसे गोली मार दी।
मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया झूठ
बद्रीप्रसाद की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार बेगुनाहों पर केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने वारदात के समय की चारों आरोपियों की मोबाइल लोकेशन निकाली। दो लोगों की लोकेशन गांव में निकली। एक व्यक्ति की लोकेशन रतलाम में मिली। इससे ये पता लगा कि ये आरोपी नहीं है।
पुलिस ने पूजा के पति बद्रीप्रसाद मीणा की सीडीआर निकाली। हत्या वाले दिन उसकी किस-किस से बात हुई, जिसमें पता चला कि पत्नी की हत्या से पहले बद्रीप्रसाद की तीन लोगों से दिन में कई बार बात की है। इसके आधार पर पुलिस ने बद्रीप्रसाद को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने मौसेरे भाइयों को हत्या में फंसाने की कोशिश की, लेकिन उसका झूठ पकड़ा गया।
दोहरे लाभ के लिए मौसेरे भाइयों को फंसाया
राजगढ़ के एडिशनल SP मनकामना प्रसाद ने बताया कि बद्रीप्रसाद मीणा ने न केवल शातिराना अंदाज में पूजा की हत्या करवाई, बल्कि मौसेरे भाइयों को फंसाने की भी कोशिश की। इसमें उसे एक फायदा और दिखा। बीमा की राशि के अलावा जिन लोगों को फंसाया है, वो लोग समझौते के लिए तैयार हो जाएंगे। इससे उनसे भी पैसा वसूल हो जाएगा।
ये है मामला
राजगढ़ में कर्ज के जाल से बाहर निकलने के लिए पति ने खतरनाक साजिश रची। उसने पहले पत्नी का बीमा करवाया, फिर 5 लाख की सुपारी देकर बदमाशों से उसकी हत्या करा दी। इससे पहले कि आरोपी बीमा की रकम हासिल कर पाता, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। कुरावर जोड़ में 26 जून को पूजा मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला है कि साजिश रचने वाला उसका पति बद्रीप्रसाद मीणा है। उसने न केवल शातिराना अंदाज में पूजा की हत्या करवाई, बल्कि मौसेरे भाइयों को इस मामले में फंसाने की भी कोशिश की।
पत्नी का 35 लाख का बीमा कराया, फिर हत्या कराई:बीमा की रकम से कर्ज चुकाना चाहता था आरोपी, 5 लाख में दे दी सुपारी
खबरें और भी हैं…