नदी में मिला गायब महिला का मिला शव: 4 दिन पहले मोहगांव से गायब हुई थी महिला, सर्पा नदी में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

छिंदवाड़ा13 मिनट पहले

कॉपी लिंक

चार दिन से गायब महिला का शव मिला है, लाश नदी के पानी में बहकर आई है। मामला हादसा है या फिर कुछ ओर? इसकी पड़ताल शुरु कर दी गई है। शनिवार के दिन सर्पा नदी में शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।

जानकारी में मोहगांव पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह सर्पा नदी में बाढ़ के पानी में बहकर एक शव आया था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की तो मृतक की पहचान 55 वर्षीय फूलवती पति सोमा उईके के रुप में हुई।

मृतिका संतरा व्यापारी ओमकार ब्रम्हे के खेत में बने कोठे में कार्य करती थी, ओमकार के अनुसार महिला करीब एक माहसे उसके यहां काम पर नहीं आई थी। उसका पति खेत में मवेशियों को चराने का काम करता है।

पति सोमा उईके से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि चार दिनों से वो गायब थी, आज लाश मिली। वो नदी में कैसे बह गई, उसे नहीं पता। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

गायब थी महिला,पुलिस कर रही जांच

सारे मामले में गौर करने वाली बात यह है कि जिस महिला का शव सर्पा नदी के किनारे मिला है ।वह पिछले 4 दिनों से गायब थी अचानक वह मृत अवस्था में नदी में कैसे मिली। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार महिला नदी में कैसे बही

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!