नोटिस भेजे: रेसिडेंशियल प्लॉट का कमर्शियल इस्तेमाल, 167 मकान मालिकों को नोटिस

भोपाल31 मिनट पहले

कॉपी लिंकचीफ सिटी प्लानर नीरज आनंद लिखार ने बताया कि इसके लिए बिल्डिंग परमिशन शाखा की टीम ने कई दिनों तक सर्वे किया

रेसिडेंशियल प्लॉट पर बने मकान के किसी हिस्से का कमर्शियल इस्तेमाल करने वाले 167 मकान मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं। इनमें ई-1 से ई-5 अरेरा कॉलोनी के बीच ऐसे 88 मकान चिन्हित किए गए हैं। ऐसे ही चूनाभट्‌टी, कोलार में 19 और रोहित नगर में 67 मकान मालिकों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। ये नोटिस बिल्डिंग परमिशन शाखा की ओर से भेजे गए हैं।

चीफ सिटी प्लानर नीरज आनंद लिखार ने बताया कि इसके लिए बिल्डिंग परमिशन शाखा की टीम ने कई दिनों तक सर्वे किया। इस दौरान अब तक ऐसे 167 मकान चिन्हित हुए हैं, जिनके प्लॉट रेसीडेंशियल हैं, फिर भी बगैर किसी इजाजत के यहां कमर्शियल काम भी किए जा रहे हैं। सभी को नोटिस भेजे जा चुके हैं। नोटिस में लिखा गया है कि 10 दिन के भीतर कमर्शियल काम बंद कर उसे अधिभोग अनुमति अनुसार मूल स्वरूप में वापस लाएं। इसकी सूचना भी बिल्डिंग परमिशन शाखा में दें। नहीं तो मप्र भूमि विकास नियम-2012 के नियम या मप्र नगर पालिक निगम अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!