प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0: गैस कनेक्शन के लिए वार्डों में लगाए जाएंगे तक शिविर, 26 हजार से ज्यादा कनेक्शन देने का लक्ष्य

Hindi NewsLocalMpBarwaniCamps Will Be Set Up In Wards For Gas Connection, Target Of Giving More Than 26 Thousand Connections

बड़वानी37 मिनट पहले

कॉपी लिंक

बड़वानी जिले में भारत सरकार ने शत प्रतिशत परिवारों को लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 प्रारंभ की हैं। इसके अंतर्गत 20 अगस्त तक ग्रामों और वार्डों में शिविर का आयोजन कर प्राप्त आवेदनों को गैस एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन करते हुए निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण कर 20 सितंबर तक हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया जाएगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी एनएस मुवेल ने बताया कि योजना अंतर्गत बड़वानी जिले को गैस एजेंसीवार 26870 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जो भी छूटे हुए परिवार है। वह गैस एजेंसी पर आकर या ग्रामों और वार्डों में लगे शिविरों में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, परिवार, पीएम आवास के हितग्राही, ओबीसी के गरीब परिवार योजना के तहत आवेदन कर सकते है। साथ ही पात्रता हेतु सेक डाटा 2011 में जिनके नाम है वे भी आवेदन कर सकते है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!