Hindi NewsLocalMpBurhanpurThe Young Man Fell Into The Drain Along With The Bike, But The Girl’s Life Was Saved; Accident Caught On CCTV
बुरहानपुर5 मिनट पहले
बुरहानपुर शहर के एक रिहायशी इलाके में अपने परिजन के साथ जा रही बच्ची को बचाने के चक्कर में एक कार चालक ने सामने से आ रहे बाइक चालक पर कार चढ़ा दी। गनीमत रही कि पास ही नाली थी। बाइक चालक कार से टकराकर नाली में जा गिरा, जबकि कार दीवार से जा टिकी और इसमें बाइक फंसी नजर आई। हादसे में बाइक चालक को मामूली चोंटें आई है।
पुराने जिला अस्पताल के पीछे एक गली से दोपहर करीब 3 बजे एक व्यक्ति छोटी बच्ची को लेकर जा रहा था, लेकिन बच्ची चलते-चलते अपने परिजन का हाथ पकड़कर इधर-उधर झूल रही थी। इस दौरान पीछे से आए कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। उसने कार दाहिनी ओर मोड़ी तभी सामने से आ रहा एक बाइक चालक इसका शिकार हो गया।
बड़ी नाली न होती तो गंभीर हादसे की संभावना
बाइक चालक की किस्मत अच्छी थी कि पास ही बह रही नाली चौड़ी थी। इसके चलते वह बाइक सवार कार से टकराकर बाइक समेत नाली में जा गिरा। इस बीच बाइक और कार दीवार से सटे नजर आए। अगर वहां नाली नहीं होती तो बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो सकता था। लोगों ने वाहन चालक को नाली से बाहर निकाला और उस पर पानी डाला। यह पूरा मामला पास ही के CCTV कैमरे में कैद हो गया।
खबरें और भी हैं…