Hindi NewsLocalMpBhindThere Was No Interest In Completing The Construction Work Of The Cowshed, The Secretary Was Found Absent During The Inspection
भिंड29 मिनट पहले
कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
भिंड जिले के गोहद अनुविभाग के छींमका ग्राम पंचायत के सचिव पर निलंबन की गाज गिरी। कार्रवाई का कारण यह है कि छींमका का सचिव ने गोशाला निर्माण को पूरा कराने में रूचि नहीं दिखाई। वहीं, बीती रोज कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस समेत दूसरे अफसरों ने गोशाला निर्माण का निरीक्षण किया। यहां पर सचिव रसाल सिंह अनुपस्थित मिले। कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्रवाई क गई है।
भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 6 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत छींमका के लिए स्वीकृत गोशाला निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत छीमका के सचिव रसाल सिंह अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर जब गोशाला निर्माण संबंधी जानकारी ली गई तो बताया गया कि वर्ष 2019-20 में ग्राम पंचायत छीमका के लिए स्वीकृत की गई थी। तब से अब तक गोशाला निर्माण कार्य में लगातार रूचि नहीं दिखाई गई। आज दिनांक उक्त गौशाला का निर्माण कार्य सचिव द्वारा पूर्ण नहीं कराया गया है। जिससे गोशाला निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सचिव की लापरवाही प्रतीत हुई है। कलेक्टर ने सचिव रसाल सिंह को अनुपस्थित रहने एवं गोशाला निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर सीईओ जनपद पंचायत गोहद को निलंबित करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद ने सचिव रसाल सिंह को निलंबित हेतु पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड को भेजा है।
खबरें और भी हैं…