इंदौर12 मिनट पहले
बारिश के बाद सीवरेज और नाले के पानी की स्थिति को लेकर चंद्रभागा क्षेत्र में पहुंचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय के सामने रहवासियों के दो गुटों में विवाद हो गया। नए महापौर के सामने रहवासियों द्वारा इस तरह से झगड़ने पर विधायक विजयवर्गीय नाराज हुए। बाद में अन्य लोगों ने मध्यस्थता कर मामला शांत कराया।
दरअसल बारिश के बाद सीवरेज और नाले का पानी जहां-जहां भरा है, उसे लेकर तीनों वहां निरीक्षण करने पहुंचे थे। तभी रहवासियों में विवाद हुआ। ये लोग सड़क और बारिश को लेकर उनसे अपनी बात कहना चाहते थे और उनके पास पहुंचने को लेकर इनमें विवाद हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को अपशब्द भी कहे। विजयवर्गीय की नाराजगी के बाद वे शांत हो गए। बताया जाता है कि इसमें एक गुट कांग्रेस का था। बहरहाल, चंद्रभागा में निरीक्षण के बाद जलभराव से निपटने के लिए प्लान बनाया गया है। इसके तहत सड़क चौड़ीकरण, ड्रेनेज लाइन के साथ स्टॉर्म वॉटर लाइन जल्दी डाली जाएगी ताकि उसका स्थायी हल निकल सके। महापौर ने गंदगी के कारण जहां-जहां कचरा जमा है उसे दो दिन में साफ करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने निगम कमिश्नर को हर जोन जहां जल भराव की स्थिति है, उनका निराकरण करने को कहा है।
खबरें और भी हैं…