खरगोन16 मिनट पहले
खरगोन की बमनाला चौकी क्षेत्र के पोई गांव में रविवार 2 परिवारों में विवाद हो गया। यह दोनों परिवार पड़ोसी होने के साथ ही आपस में रिश्तेदार भी है। दोनों परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट के साथ ही भतीजे की पत्नी ने बुआ और ननद पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
मामले को लेकर चौकी प्रभारी शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि यह घटना पोई गांव की जसमा बाई और रानू के बीच विवाद हो गया। आपसी बहस मारपीट में बदल गई, वहीं विवाद में रानू ने बुआ जसमा बाई पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें जसमा बाई को पेट में चाकू लगा। बीच-बचाव के लिए पहुंची ननद रजनी को भी गाल, पेट और हाथ में चाकू लग गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस कायमी कर ली है।
वहीं घटना में घायल जसमा बाई और रजनी के साथ भतीजे विनोद और उसकी पत्नी रानू को भी विवाद में घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया है। जहां उनका उपचार जारी है। चौकी प्रभारी सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
खबरें और भी हैं…