Hindi NewsLocalMpMandlaRally Taken Out Under The Tricolor Campaign At Every House, Met The People Of Baiga Society And Distributed Clothes And Sports Materials
मंडला25 मिनट पहले
कॉपी लिंक
मंडला एसपी यशपाल सिंह राजपूत द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत थाना मोतीनाला क्षेत्र में स्थित नक्सल प्रभावित गांवों का भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मोतीनाला थाने से रैली का आरंभ कर बांदरवाडी, मोतीनाला, भाईबहन नाला, मुरकुटा भीमडोंगरी आदि जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों का पहुंचे। इस दौरान कई आयोजन भी किए गए।
एसपी यशपाल सिंह राजपूत द्वारा बैगा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में पहुंचकर उनके साथ कुछ वक्त बिताया एवं उनका हालचाल जाना। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के विषय में भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लोगों को कपड़े सहित आवश्यक चीजों का वितरण किया। एसपी ने बच्चों और महिलाओं से चर्चा कर उन्हें तिरंगे का वितरण किया।
खेल सामग्री वितरण
ग्राम बांगरवाड़ी में युवाओं को खेल व खेल के प्रति रुचि पैदा करने के लिए वॉलीबॉल सहित अन्य खेलों की सामग्री बांटी। एसपी यशपाल सिंह राजपूत द्वारा इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान आमजनों को हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देते हुए 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घरों में तिरंगा लहराने की बात कही। उन्होंने आजादी के 75वें वर्ष को हर्षोल्लास से मनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एसडीओपी बिछिया खुमान सिंह धुर्व, थाना प्रभारी मोतीनाला अमृत सिंह तिग्गा, निरीक्षक अंशुमन चौहान, उपनिरीक्षक उपेंद्र तथा थाने का पुलिस बल उपस्थित रहा।
खबरें और भी हैं…