छतरपुर37 मिनट पहले
कॉपी लिंक
छतरपुर जिले के बरठ गांव में चौधरी वेयर हाउस में प्राकृतिक आपदा (आकाशीय बिजली/गाज गिरने) के चलते अचानक वेयरहाउस के टीन शेड एवं दीवारें क्षतिग्रस्त हो जाने से वेयरहाउस में रखा गेहूं बारिश में भीगने कर खराब हो गया था। मामले में मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कारपोरेशन के छतरपुर जिला प्रबंधक ने प्राकृतिक आपदा के बाद दो दिन में ही गोदाम में रखे माल को बगौता के सरकारी वेयरहाउस में सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर जो गेहूं इस आपदा में खराब हुआ है उसके अपग्रेडेशन के लिए वेयरहाउस प्रबंधक ने नागरिक आपूर्ति निगम की डीएम रिंकी साहू को माल अपग्रेड कर उसे सुरक्षित करने का पत्र लिखा है। जिला खाद्य अधिकारी वीके सिंह ने भी मौके का मुआयना किया और बताया कि जल्द ही माल को सुरक्षित गोदाम में पूरी तरह से पहुंचा दिया जाएगा। साथ ही अपग्रेड कर खराब हुए गेहूं को सुरक्षित करा लिया जाएगा।
इस पूरे मामले में वेयर हाउस प्रबंधक रामअवतार मिश्रा ने मौके का निरीक्षण कर बगौता में स्थित सरकारी गोदाम में माल भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही गोदाम संचालक विनोद पटेल को पत्र लिखकर पंचनामा तैयार कर वेयर हाउस में रखे माल को खराब होने पर वेयरहाउस संचालक से वसूली किए जाने की अनुमति ली। नतीजा यह निकला की लगभग सात ट्रक माल सरकारी वेयरहाउस में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। जल्द ही पूरे माल को सुरक्षित पहुंचा दिया जाएगा।
डीएम को लिखा पत्र
उन्होंने नान की डीएम को वेयरहाउस में रखे क्षतिग्रस्त माल को अपग्रेड करने हेतु एक पत्र भी लिखा। जिसमें अच्छे माल को सुरक्षित वेयरहाउस में रखने या फिर सरकारी दुकानों से आवंटन किए जाने की मांग की गई। पत्र में खराब हुए माल को छानबीन कर अपग्रेड कर सुरक्षित वेयरहाउस में रखने की अनुमति भी मांगी गई। चौधरी वेयरहाउस के संचालक विनोद पटेल ने पत्र लिखकर मांग की, कि उनके वेयरहाउस में रखा ज्यादातर माल सही है और जो माल सही है उसे पीडीएस स्कीम के तहत सीधा भेज दिया जाए ताकि उन्हें होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने खराब माल को अपग्रेड करने और नुकसान की पूरी भरपाई करने का आश्वासन भी लिखित में दिया।
प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुए चौधरी वेयरहाउस में रखे 893 मैट्रिक टन गेहूं को वेयरहाउफस कारपोरेशन की पूरी टीम इस समय गेहूं को सुरक्षित करने में जुटी हुई है और उम्मीद है कि जल्द ही वेयरहाउस में रखें माल को पूरी तरह सुरक्षित करा लिया जाएगा।
यह है पूरा मामला
बात दें कि विगत 4 जुलाई को चौधरी वेयरहाउस ग्राम बरठ में प्राकृतिक आपदा और बारिश के चलते वेयरहाउस की दीवारें व टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया था तथा वेयरहाउस के अंदर पानी भर गया जिससे वेयरहाउस में रखी कुल 17880 बोरी में से लगभग 1000 बोरियो में रखा माल खराब होने का अंदेशा है। कुल कितना नुकसान हुआ है इसका पता पूरा माल निकलने के बाद ही चल सकेगा।
खबरें और भी हैं…