ग्वालियर: समलैंगिकता में हुई थी हत्या: मृतक, अपने दोस्त से उसे पत्नी बनाकर रखने और मकान नाम करने कह रहा था

ग्वालियर31 मिनट पहले

घटना के दिन छत्रपाल का शव ले जाते परिजन

सिरोल में मिठाई व्यवसायी की हत्या में रोचक कहानी

तीन दिन पहले सिरोल में मिठाई व्यवसायी की हत्या में समलैंगिकता का एंगल निकला है। मृतक समलैंगिक था और जिस दोस्त के घर उसका शव मिला उससे उसका अच्छा दोस्ताना था। वह दोस्त से खुद पत्नी बनाकर रखने और मकान उसके नाम करने के लिए बार-बार दबाव बना रहा था। जब उसने जिद पकड़ ली तो दोस्त ने उसमें गोली मार दी।

घटना तीन दिन पहले सिरोल की है। हालांकि दो दिन पहले ही पुलिस के सामने यह कहानी आ गई थी, लेकिन पुलिस ने अधिकारिक पुष्टि आज की है। अब इस मामले में दो आरोपियों की और तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस आरोपी द्वारा सुनाई समलैंगिकता की कहानी की भी पड़ताल कर रही है, कहीं इसमें कोई झोल तो नहीं है।

मृतक छत्रपाल जिसकी दोस्त ने समलैंगिकता में हत्या कर दी

मृतक छत्रपाल जिसकी दोस्त ने समलैंगिकता में हत्या कर दी

यह है पूरा मामलासिरोल के हुरावली में रहने वाले मिठाई व्यवसायी छत्रपाल सिंह बघेल की तीन दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश पड़ोस में रहने वाले यदुनाथ सिंह भदौरिया के घर में मिली थी। हत्या की घटना के तुरंत बाद ही संदेही यदुनाथ सिंह को हिरासत में ले लिया गया था। जब उससे पूछताछ की गई तो पहले वह हत्या से इनकार करता रहा, लेकिन कुछ देर बाद उसने हत्या करना स्वीकार किया। पर हत्या के बाद जब उसने उसकी वजह बताई तो पुलिस अफसर भी सोच में पड़ गए। उसने बताया कि उसके और मृतक (छत्रपाल) का गहरा दोस्ताना था। छत्रपाल समलैंगिक था और उसका अच्छा दोस्त था। जिसके बाद उनके बीच में एक रिश्ता बन गया। काफी समय से हम साथ थे, लेकिन कुछ समय से छत्रपाल ने जिद पकड़ ली थी।पत्नी बनकर रहना चाहता था, मार दियाजब पुलिस ने यदुनाथ से पूछा कि दोनों का अच्छा दोस्ताना था। एक दूसरे को पसंद करते थे तो फिर उसने छत्रपाल की हत्या क्योंकि तो उसका कहना था कि छत्रपाल उससे बोलता था कि वह उसके साथ पत्नी की तरह रहना चाहता है। वह उसके घर ही रहने की जिद कर रहा था और उसका मकान अपने नाम कराने के लिए बोलता था। इससे यदुनाथ परेशान हो चुका था। इसी बात पर उनका विवाद हुआ और उसने सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। परिजन ने इस हत्या की वारदात में तीन लोगों के नाम बताए थे। जिसमें पुलिस ने यदुनाथ सिंह भदोरिया को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो आरोपियों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने यदुनाथ सिंह भदौरिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।पुलिस का कहनासीएसपी रत्नेश तोमर ने बताया कि बीते दिनों मिठाई व्यवसाई को घर बुलाकर आरोपियों के द्वारा गोली मारकर हत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक के साथ उसके समलैंगिक रिश्ते थे और वह उसकी पत्नी बनकर मकान अपने नाम करना चाहता था। जिसके चलते वह परेशान था और उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!