Hindi NewsLocalMpRatlamFor The First Time, Women Of SC Category Will Sit On The Chair Of Ratlam District Panchayat, District Panchayat President And Members Will Take Oath Today
रतलाम14 मिनट पहले
कॉपी लिंक
रतलाम जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाला बाई और सभी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य आज विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 11:30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि रतलाम जिला पंचायत अध्यक्ष पद एससी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया था। जिसके बाद जावरा तहसील के भूतेड़ा ग्राम की लाला बाई जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई है। वहीं, जिला पंचायत के 16 वार्डों में अध्यक्ष सहित कुल 9 महिलाएं चुनाव जीतकर जिला पंचायत पहुंची है।
जानिए नई जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई के बारे में
रतलाम जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भूतेड़ा गांव के गरीब परिवार की लालाबाई जिला पंचायत अध्यक्ष बनी है । इसे लोकतंत्र की खूबसूरती ही कहेंगे कि मध्यप्रदेश में पहली बार बागरी समाज की महिला को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने का अवसर प्राप्त हो रहा है। लालाबाई भूतेड़ा गांव में कवेलू और पतरे के कच्चे मकान में रहती है। उनके पति शंभूलाल गांव में चाय की दुकान चलाते हैं। शंभूलाल के पास 4 बीघा जमीन है। जिस पर उनका परिवार खेती कर अपना गुजर-बसर करते हैं। बेहद सामान्य परिवार की लालाबाई ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है उन्हें अक्षर ज्ञान और हस्ताक्षर करना आता है। रतलाम जिला पंचायत अध्यक्ष पद इस बार एससी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया था। जिस पर भाजपा की उम्मीदवार लालाबाई नजदीकी मुकाबले में 1 वोट से विजय हुई है। लालाबाई हालांकि सामान्य ग्रहणी है और घर के कृषि कार्यों में अपने पति और बेटों का हाथ बंटाती है। लेकिन राजनीति के मामले में लालाबाई वर्ष 2010 में जावरा जनपद की सदस्य रह चुकी है। वहीं, 2015 के चुनाव में भी उन्होंने सरपंच का चुनाव लड़ा था। जिसमें महज 19 वोटों से उनकी हार हो गई थी। लेकिन इस बार लालाबाई को मतदाताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का साथ मिला और आज वह जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर काबिज हो चुकी है।
खबरें और भी हैं…