डिंडौरी जिपं के चार सदस्यों ने ली शपथ: अध्यक्ष ने 5 सदस्यों के साथ किया शपथ ग्रहण का बहिष्कार, रानी दुर्गावती तिराहे पर धरने पर बैठे

डिंडौरी7 मिनट पहले

डिंडौरी में नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष और पांच जिला पंचायत सदस्यों ने जिला प्रशासन पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए शपथ ग्रहण का विरोध करते हुए, रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल के समीप कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए है।

इन्हें समझाने के लिए बजाग तहसीलदार भी पहुंचे। जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ दो विधायक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी धरने पर बैठ गए है। वहीं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ ने चार जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलवा दी है।

4 सदस्यों ने ली शपथ, 6 सदस्यों ने कर दिया विरोध

आज जिला पंचायत सभाकक्ष में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 09 सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया गया था, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने जिला पंचायत के अधिकारियों पर नव निर्वाचित सदस्यों के अपमान करने का विरोध करते हुए रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल के समीप धरने पर बैठ गए। नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष का कहना है कि कई सदस्यों को तो जिला पंचायत की तरफ से आमंत्रण पत्र तक नहीं दिया गया है फोन तक मे जानकारी नहीं दी गयी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के समर्थन में डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम, शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला समेत कई कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।

विधायक ओमकार मरकाम ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि जहां-जहां भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य निर्वाचित हुए है। वहां बड़ी भव्यता के साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है और जहां कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य निर्वाचित हुए है, वहां जिला प्रशासन उनका अपमान कर रही है। भाजपा सरकार विपक्ष को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।

इन जिला पंचायत सदस्यों को दिलाई गई शपथ

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते के साथ पांच सदस्यों के विरोध के बाद जिला पंचायत की प्रभारी सी ई ओ रजनी वर्मा ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य ज्योति प्रकाश ,प्रेम सिंह मरावी, हेमवती राजपूत, चैन सिंह भवेदी को शपथ दिलवाई गई।

इन जिला पंचायत सदस्यों ने नहीं ली शपथ, धरने पर बैठे

जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार, हीरा परस्ते सहित तीन अन्य सदस्य धरने पर बैठे हुए है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!