राजगढ़ (भोपाल)3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
सावन के अंतिम सोमवार को ख़िलचीपुर गाड़गंगा नदी के तट किनारे स्थित पंचमुखी महादेव मन्दिर पर 56 भोग और महाआरती का आयोजन किया गया । इस आयोजन को लेकर मन्दिर समिति द्वारा मन्दिर को आकर्षक रंग बिरंगी लाइटिंग व तिरंगे से सजाया गया,और मन्दिर में विराजित पंचमुखी महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया। वही बाबा महादेव को 56 भोग लगाया गया । शाम 7 बजे मन्दिर में महाआरती के साथ 56 भोग दर्शन शुरू हुए। तो मन्दिर हर हर महादेव के जयकरो से गूंज उठा , शाम 7 बजे से यहां दर्शन करने के लिए शिव भक्तों का तांता लगा रहा। वही मन्दिर में फरियाली खिचड़ी के साथ भाग की ठंडाई प्रसादी का वितरण किया गया। वही मन्दिर परिसर में इस बार खाटू श्याम की झांकी भी बनाई गई थी।
तिरंगे से सजा मन्दिर
पंचमुखी महादेव के मन्दिर को इस बार तिरंगे से सजाया गया है ,जो यह आकर्षण का केंद्र रहा जिससे देश भक्ति का रंग भी यह भक्तों को नजर आया।इन दिनों हर जगह घर घर तिरंगे लगाने के लिए जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। वही घर के साथ साथ अब भोले बाबा का मंदिर की तिरंगे में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है।
खबरें और भी हैं…