दमोह15 मिनट पहले
दमोह में करीब ₹2 करोड़ की जमीन बेचने के मामले में हिस्से को लेकर एक ही परिवार में तन गई है। हिस्सा ना देने को लेकर परिवार दो पक्षों में हो गया है। एक तरफ हैं बुआ। दूसरी तरफ भतीजा। आरोप है कि बुआ ने अपने परिचितों से अपने ही भाई के बेटे यानी भतीजे पर हमला करा दिया।
घायल युवक शेखर को रविवार रात जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल पहुंचे घायल शेखर यादव ने बताया कि उसके पिता के नाम की जमीन बुआ ने बेची है, लेकिन अब उसमें हिस्सा नहीं दे रहे।
घायल के ससुर छोटू यादव ने बताया उनके दामाद शेखर यादव के पिता और उनकी बहनों के नाम पर दमोह के लाडनबाग के पास एक जमीन थी, जो एक करोड़ 98 लाख में बेची गई है। अब अब उसके दामाद को बुआ हिस्सा नहीं देना चाहती। रात में उनके दामाद बुआ के पास अपना हिस्सा मांगने पहुंचा, तो बुआ के परिचित राकेश यादव, बुआ कल्लोबाई, बबली यादव और अन्य लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की हालत सामान्य होने पर पुलिस उसके बयान लेगी और फिर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं…