Hindi NewsLocalMpKhandwaCollector Gave Charge To Devadiya, MLA Said We Are Satisfied With The Decision; No Action On Zumba Dance
खंडवा4 घंटे पहले
कॉपी लिंक
पंधाना विधायक ने एक दिन पहले की थी पोस्ट।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पंधाना विधायक राम दांगोरे ने रविवार को एसडीएम को हटाने की चेतावनी दे डाली। कावड़ यात्रा के लिए अनुमति शर्तों के बंधन पर उन्होंने यह तक कह दिया कि यदि एसडीएम को नहीं हटाया गया तो वह कलेक्टाेरेट में धरना दे देंगे। दूसरे दिन वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना दे दिया। वैसे भी एसडीएम डॉ. आरतीसिंह 15 अगस्त के बाद मैटरनिटी लीव पर जाने वाली थी। राजनीति को देखते हुए उन्होंने चार दिन पूर्व ही छुट्टी स्वीकृत करा ली। इधर, विधायक ने कहा- धार्मिक भावना आहत होने पर एसडीएम को पंधाना से हटाने की बात कहीं थी।
इधर, कावड़ यात्रियों को छात्रावास में रात्रि विश्राम की अनुमति नहीं देने पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति ले ली थी। विधायक दांगोरे ने प्रशासनिक फैसले का विराेध किया। एसडीएम को न हटाएं जाने पर धरना देने तक की बात कह डाली। परिणाम स्वरुप कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने तत्काल ही एसडीएम का मैटरनिटी लीव स्वीकृत कर दिया। पंधाना एसडीएम का चार्ज ज्वाइंट कलेक्टर कुमार शानू देवड़िया को सौंप दिया। देवड़िया के पास पूर्व से स्थानीय निर्वाचन का जिम्मा है। आदेश के मुताबिक वे पूर्व में सौंपे गए दायित्वों के साथ ही एसडीएम का प्रभार भी संभालेंगे। बता दें कि, खंडवा में पदस्थापना से पूर्व देवड़िया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिले विदिशा जिला मुख्यालय पर एसडीएम थे।
खबरें और भी हैं…