पहले चोर नें माता को किया प्रणाम: फिर लें उड़ा मंदिर मे रखी दान पेटी, वारदात हुई सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद

जबलपुर24 मिनट पहले

चोर तो आपने बहुत देखे होंगे पर हम आपको दिखाते हैं एक ऐसे चोर को, जिसने चोरी के लिए चुना माता के मंदिर को। चोर देर रात मंदिर में घुसता है और फिर माता जी के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए मंदिर मे रखी दान पेटी को लेकर चलते बनता हैं। चोर की यह चोरी मंदिर के अंदर लगे सी.सी.टी.वी कैमरे मे कैद हुई हैं। चोर की तस्वीर सामने आने के बाद अब पुलिस उसकी तलाश मे जुट गई हैं।

चोरी की घटना माडोताल थाना के सूखा गांव की है। जहां पर की 5 अगस्त की रात को चोर बड़े ही चालाकी से दबे पांव लक्ष्मी माता के मंदिर में घुसता है और बहुत ही शांति से बिना आवाज किए तीन दान पेटी को उठाकर ले जाता है। पुलिस से बचने के लिए चोर ने अपने चेहरे को पूरी तरह से ढक रखा था।

लक्ष्मी माता मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि चोर ने पहले तो मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर वहां रखी तीन दान पेंटिया सहित मंदिर में लगे दो बड़े घंटे और पूजन के बर्तन भी ले गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!