Hindi NewsLocalMpShivpuriThe President Can Become Capable Of Money Power System In Elections, Corruption Is Growing Due To This
शिवपुरी7 मिनट पहले
कॉपी लिंक
शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से कांग्रेस विधायक केपी सिंह (कक्काजू) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंचायती राज निर्वाचन व्यवस्था में बदलाव की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया कि मौजूदा व्यवस्था में जिला पंचायत अध्यक्ष वही बन सकता है, जो धनबल व्यवस्था में सक्षम है। इस दौर में जिला पंचायत सदस्यों की खरीद फरोख्त की जा रही है। इससे पूरी व्यवस्था का मखौल उड़ रहा है। इसी प्रकार से जनपद अध्यक्षों के चुनाव का है और इसके बाद जिला पंचायत तथा जनपद सदस्य महत्वहीन बनकर रह जाते हैं। जनपद अध्यक्ष की इकाई भी व्यवाहरिक रूप से अपना महत्व खोती जा रही है। ग्राम पंचायत के चुनाव में सरपंच पद के चुनाव भी धनबल से रेग्यूलेट हो रहे हैं, जिससे इस पद की पवित्रता को खतरा उत्पन्न हो गया है।
सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव दिया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दलीय आधार पर सीधे जनता के माध्यम से कराया जाना चाहिए, जिससे दलीय प्रभाव का परीक्षण होगा, साथ ही पंचायती राज पर सत्ता के आतिशय दुरुपयोग के आरोप से मुक्ति मिलेगी। जनपद अध्यक्ष का चुनाव भी सीधे जनता से कराया जाए।
प्रत्यक्ष चुनाव से लाखों करोडों रुपए जो सदस्यों की खरीद फरोख्त में इस्तेमाल होते हैं, वह नहीं होंगे। पूरे देश में पंचायती राज की निर्वाचन प्रणाली में एकरूपता लाई जाए। सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित में पंचायती राज व्यवस्था को समावेशी बनाने के लिए मेरे सुझावों एवं अन्य सहसंबंधी सुझावों की संभावनाओं पर विचार करने के लिए टास्क फोर्स बनाकर अनुशंसा मंगाने की कृपा करें।
खबरें और भी हैं…