भोपाल में 6 महीने में JMB के 9 आतंकी धराए: NIA ने फिर दो आतंकी पकड़े, एक आतंकी ने हिंदुस्तानी लड़की से कर ली शादी

भोपाल36 मिनट पहले

कॉपी लिंकमार्च में एसटीएफ ने भोपाल से आतंकियों को पकड़ा था। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

मार्च में एसटीएफ ने भोपाल से आतंकियों को पकड़ा था। (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भोपाल से सोमवार को जमात-ए-मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ईंटखेड़ी इलाके से गिरफ्तार आरोपी हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और मोहम्मद सहादत हुसैन हैं। दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इन पर JBM के विचारों को फैलाने की साजिश करने का आरोप है। राजू गाजी उत्तरप्रदेश की लड़की से शादी भी कर चुका है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीमा से भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुए। इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में रैकी करते रहे। सालभर से भोपाल में डेरा जमा रखा था।

दोनों आरोपी स्थनीय युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे। इसके लिए सोशल मीडिया समेत इन्क्रिप्टेड ऐप तक का उपयोग करते हैं। इनके पास से जांच जेहादी साहित्य भी मिला है। आरोपियों ने पहचान पत्र भी फर्जी बनाकर रखे हैं। अभी इस माॅड्यूल के पांच आतंकियों की तलाश है। मार्च 2022 से अब तक जांच जेएमबी से जुड़े 9 आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं।

अब तक नौ आतंकी हो चुके गिरफ्तारSTF ने 13 मार्च को भोपाल के ऐशबाग इलाके से आतंकी संगठन जेएमबी के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनमें फजहर अली उर्फ महमूद, मोहम्मद अकील उर्फ अहमद, जहरुद्दीन उर्फ इब्राहिम और फजर जैनुल अबादीन उर्फ अकरम शामिल थे। इनकी पूछताछ के बाद तीन अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया। जो इनकी मदद करते थे।

पकड़े जाने के बाद भाग गएऐशबाग इलाके में हुई कार्रवाई के बाद राजू गाजी और सहादत हुसैन सारंगपुर भाग गए थे। जैसे ही, मामला ठंडा हुआ दोनों फिर भोपाल आ गए। वह ईंटखेड़ी इलाके में एक मकान में रहने लगे। यहीं से भोपाल व आसपास के जिलों के युवाओं को बहकाने के लिए काम करते रहे। एनआईए ने इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर बनाए थी। जैसे ही, लोकेशन ट्रैस हुई। टीम ने उन्हें दबोच लिया।

ये भी पढ़िए:-

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!