Hindi NewsLocalMpBalaghat118 Mm More Rain In Balaghat This Rainy Season, It Is Kind Of Raining In The Evening After A Sunny Day
बालाघाट42 मिनट पहले
कॉपी लिंक
1 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में सोमवार तक बालाघाट में 670 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 552 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। इस तरह मौजूदा सत्र में करीब 118 मिमी अधिक वर्षा जिलेभर में दर्ज की गई है।
कृषि मौसम वैज्ञानिक धर्मेंद्र आगाशे ने बताया कि चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 921 मिमी वर्षा तिरोड़ी तहसील में व सबसे कम 484 मिमी वर्षा परसवाड़ा तहसील में रिकार्ड की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मिमी है।
गौर करने वाली बात है कि पिछले पखवाड़े से जिले भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रोज सुबह मौसम खुला रहता है। कड़ी धूप के साथ गर्मी और उमस महसूस की जा रही है लेकिन शाम होते ही मौसम अचानक बदल जाती है और बारिश हो जाती है।
कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 29 मिमी, वारासिवनी में 00, बैहर में 7, लांजी में 14, कटंगी में 02, किरनापुर में 32, खैरलांजी में 3, लालबर्रा में 9, बिरसा में 13, परसवाड़ा में 00 व तिरोड़ी तहसील में 4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट में कुल 10 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
खबरें और भी हैं…