विदिशा13 मिनट पहले
विदिशा में नगरीय निकाय, जनपद और जिला पंचायत की जीत के वाद भाजपा ने विजय जुलूस निकाला ।नगरपालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के वाद भाजपा ने देर शाम को शहर में विजय जुलूस निकाला। मांधवगंज चौराहे से प्रारंभ हुए विजय जुलूस में डीजे पर देश भक्ति के गाने चल रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा अतिशबाजी की गई। व्यापारियों और लोगो द्वारा नगर सरकार का स्वागत फूलों की बारिश करके किया और नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों का फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। जुलूस शहर के मुख्य रास्तों से होता हुआ तिलक चौक वाद में नीतताल गांधी चौक पहुंचा जहां समापन हुआ। विजय जुलूस में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य मुकेश टंडन, नगरपालिका के अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा और उपाध्यक्ष संजय दिवाक्रीति, ग्यारसपुर नटेरन और विदिशा जनपदो के अध्यक्ष सहित पार्षदो के साथ भाजपा के पदाधिकारी शामिल हुए ।
खबरें और भी हैं…