विदिशा42 मिनट पहले
विदिशा में नशे के अवेध कारोबार से जनता परेशान है। जिसको लेकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला को शिकायत की थी की इन शराब के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसी जाए। पुलिस अधीक्षक ने शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके चलते सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवराज क्लब के पास अवैध शराब के कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए एक घर से अवैध शराब जब्त की है।
सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवराज क्लब के पीछे शेरपुरा में रहने वाले शैलेंद्र कुचबंदिया उर्फ चिप्पू के घर से 10 पेटी अवैध शराब जब्त की है। आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत उस पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध शराब की शिकायत मिली थी जब छापामार कार्रवाई की गई तो एक घर से अवैध शराब बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 40 हजार है। आरोपियों से पूछताछ में और भी लोगों की जानकारी सामने आई है। अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं…