सहायक प्रबंधक के घर-कार्यालय में ईओडब्ल्यू का छापा: सेवा सहकारी समिति में पदस्थ पन्नालाल ने जुटा रखी थी करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति


Hindi NewsLocalMpJabalpurPannalal, Posted In The Service Cooperative Society, Had Collected Benami Assets Worth Crores Of Rupees

जबलपुरएक घंटा पहले

जबलपुर मे आज एक और धन कुबेर के घर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सुबह -सुबह सर्चिंग की कार्रवाई की। eow ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलई में पदस्थ सहायक प्रबंधक पन्ना लाल उईके के कुंडम स्थित निवास पर सर्चिंग कार्रवाई की। शुरुआती जांच में ही पन्ना लाल के पास से आय से 218% से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है।

आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर एस.पी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलाई में पदस्थ पन्ना लाल उईके के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान काफी बेनामी संपत्ति जमा कर रखी है। यह जांच ई.ओ.डब्ल्यू में पदस्थ निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले ने की। जिसके बाद न्यायालय से सर्च वारंट लेकर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर में पदस्थ डीएसपी ए.व्ही सिंह के नेतृत्व में टीम ने एक साथ पन्ना लाल के कुंडम तहसील स्थित जमगांव एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलाई के कार्यालय में सर्च कार्यवाही की।

जांच के दौरान अभी तक आरोपी के पास मिली ये संपत्तियां।

*ग्राम जम गांव में दो मकान जो कि 4000 वर्गफिट के हैं

* ग्राम ईमलाई में 3.55 हेक्टर कृषि भूमि

*ग्राम जमगांव में1.67 हेक्टेयर कृषि भूमि

*ग्राम डोली में 5 एकड़ कृषि भूमि

*ग्राम जमगाँव में 1.38 हेक्टेयर कृषि भूमि

* एक ट्रैक्टर

* एक थ्रेसर एवं 6 मोटरसाइकिल मिली है।

ई.ओ.डब्ल्यू एस.पी देवेंद्र सिंह के निर्देश पर आरोपी पन्ना लाल के खिलाफ धारा 13(1) 13 (2) के तहत डीएसपी ए.व्ही सिंह, निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी, निरीक्षक प्रेरणा पांडे,निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले, उप निरीक्षक गोविंद सिंह, मौके पर मौजूद होकर सर्चिंग कार्यवाही कर रहे हैं। एसपी देवेंद्र सिंह का कहना है कि जांच के दौरान अभी और भी संपत्ति उजागर होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!