कोचिंग में गंदा काम: देर से आने वाली छात्राओं से गलत हरकत करता था स्कूल संचालक,चाइल्ड लाइन में शिकायत पर मामला दर्ज

Hindi NewsLocalMpShivpuriSchool Operator Used To Misbehave With Late Coming Girls, Case Registered On Complaint In Child Line

शिवपुरी3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के दिनारा नगर में एक निजी स्कूल के संचालक की काली करतूत उजागर हुई। जिसमें वह अपने ही स्कूल में पड़ने आने वाली छात्राओं पर गंदी नजर रखता था। उनके साथ गलत हरकत भी कर देता था। छात्राओं के साथ लगातार हो रही गंदी हरकत के बारे में छात्राओं ने अपने परिजनो को अवगत करा दिया था। परिजनों ने बिना स्कूल प्रबंधन सहित थाने में शिकायत दर्ज न कराते हुए इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन में दर्ज करा दी थी। चाइल्ड लाइन द्वारा मामले की जांच करवाने के बाद पूरा मामला बाल कल्याण समिती के समक्ष प्रस्तुत किया था। बाल कल्याण समिति ने मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद आज दिनारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट सहित छेड़छाड़ की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दिनारा नगर में नवीन अकादमी नाम से स्कूल संचालित था इसके संचालक सुरेंद्र सिंह बलेचा निवासी पकौडिया महादेव मोहल्ला दतिया अपने स्कूल में पढ़ने आने वाली छात्राओं पर गंदी नजर रखते थे इसके साथ ही वह देरी से आने वाली छात्राओं से अश्लील हरकत भी कर देते थे। स्कूल की संचालक की इस हरकत से लगातार परेशान हो रहीं छात्राओं ने यह बात अपने परिजनाें को बता दी थी।इसकी शिकायत छात्राओं के पालकों ने एकजुट होकर चाइल्ड लाइन में दर्ज करवाई थी। 2 जुलाई को चाइल्ड लाइन को शिकायत प्राप्त होने के बाद 4 जुलाई को चाइल्ड लाइन ने दिनारा नगर में विजिट की थी और पीड़ित छात्राओं से बात करने के बाद मामले की रिपोर्ट बाल कल्याण समिती के समक्ष पेश कर दी थी। बाल कल्याण समिती ने जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को मामले इस में स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किए घे। जिसके बाद दिनारा थाना में आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन की टीम को छात्राओं ने बताया था कि स्कूल संचालक सुरेंद्र सरदार अधिकतर ऐसी छात्राओं को निशाना बनाता था जो स्कूल में पहुंचने में देर हो जाती थी।

उक्त छात्राओ को अपने कक्ष में बुलाकर गंदी निगाहों से देखता था इस दौरान वह गंदे तरीके से टच भी करता था। इसके वह अपने वाट्सएप स्टेटस पर अश्लील फिल्में भी डालता रहता था। इन फिल्मों को डालने के बाद वाट्सएप स्टेटस पर इस तरह की सेटिंग की जाती थी कि चुनिंदा छात्राओं को ही दिखती थी वाकी को नहीं। छात्राओं नव बताया कि स्कूल में एक रूम ऐसा भी था जिसमे स्कूल संचालक ने पूरे ऐशोआराम के संसाधन जुटा रखे थे।चाइल्ड लाइन के संयोजक अरुण सेन का कहना है कि उन्हें निजी स्कूल संचालक के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच करने के दौरान पीड़ितों के वयानो के आधार पर एक रिपोर्ट बना कर भेजी थी जिसके बाद कार्यवाही आगे बढ़ाई गई थी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!