कोरोना काल: 358 सैंपल की जांच में 41 मरीज पॉजिटिव निकले, 40 मरीज ठीक भी हुए

भोपाल43 मिनट पहले

कॉपी लिंकसोमवार को शहर में 358 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी

प्रदेश में भले ही कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन शहर में कोरोना संक्रमण काबू होता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को प्रदेश में 169 मरीज मिले हैं, जबकि भोपाल में 41 नए मरीज सामने आए हैं। सोमवार को शहर में 358 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी।

हालांकि 40 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 316 हो गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 42 मरीज इंदौर में मिले हैं। जबलपुर में 13 और ग्वालियर में 9 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में 6830 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। 150 सैंपल रिजेक्ट हुए और बाकी की जांच में 169 की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमण दर 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!