Hindi NewsLocalMpChhindwaraIt Is Being Told That The Case Of Love Affair, Death Of Devrani Jethani, The Life Of The Alleged Youth, Police Is Investigating The Matter
छिंदवाड़ा36 मिनट पहले
कॉपी लिंक
लावाघोघरी थाने के ग्राम परासिया बैतूल गांव में मंगलवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां देवरानी जेठानी ने एक युवक के साथ कुएं में छलांग लगा दी जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई जबकि जिस युवक के साथ वे कुएं में कूदी थी उसकी जान बच गई और वह कुंए से बाहर निकल गया। वाक्या दोपहर का बताया जा रहा है। दरअसल ग्राम परासिया बैतूल गांव के कोटवार ने लावाघोघरी पुलिस को सूचना दी थी कि यहां कुएं में दो महिलाओं के शव उतरा रहे हैं। जिसके बाद टीआई अमित कोरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शवों को बाहर निकालकर पंचनामा बनाया। जिसके बाद दोनों महिलाओं की शिनाख्त सुशीला पति हरीश कोराची और उसकी देवरानी श्यामा पति नरेश कोराची के रूप में हुई है।
दोनों ही सगी देवरानी जेठानी है। जबकि दोनों के साथ कुएं में कूदे युवक का नाम स्वामी परतेती था। बताया जा रहा है कि श्यामा कोराची का स्वामी परतेती के साथ अफेयर था और पिछले 4दिनों से दिनों से मृतिका देवरानी और जेठानी अपने गांव सोन पठार से सभी गायब थे। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार दोनों महिलाएं स्वामी के साथ उसके जीजा के गांव परासिया बैतूल तक कैसे पहुंची।पुलिस युवक से कर रही पूछताछबताया जा रहा है कि कुएं में कूदे युवक स्वामी से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। मामले में अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिरकार महिलाओं के साथ युवक ने कुएं में किस बात को लेकर छलांग लगाई थी। इस घटना के बाद गांव में गम का माहौल देखा जा रहा है। वहीं सबंधित परिवार में आक्रोश है।
खबरें और भी हैं…