नर्मदापुरम में भारी बारिश: तवाडैम के 13 और बारनाडैम के 4 गेट खोले, नर्मदा में बढ़ेगा जलस्तर

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

नर्मदापुरम सहित बेतूल पचमढ़ी और रायसेन जिले में बारिश हो रहीं है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण तवाडैम के 13 गेट और बारना डैम के गेट खोलने पड़े। दोनों डैम के गेट खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

मंगलवार शाम से बैतूल और पचमढ़ी में तेज बारिश हो रहीं। तवाडैम के रात 11.30 बजे 13 गेट 10 फीट तक खोले गए। इससे पहले 9.30 बजे से 9 गेट खोले गए। जबकि शाम 6 बजे तक 3 गेट 5 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा था। डैम में तेजी से पानी बढ़ने के कारण रात 8 बजे 5 गेट हुए, फिर 9.30 बजे से 9 गेट 7 फीट तक खोले गए। 13 गेट से 197678 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बारना डैम के रात 10 बजे 4 गेट 1.5 मीटर तक खोले गए है। तवा और बारना डैम से पानी छोड़ने से नर्मदा नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ेगा। सैटानी घाट सहित नर्मदा के आसपास किनारों पर जलस्तर बढ़ेगा। नर्मदापुरम और इटारसी में रात 9 बजे से कभी तेज़ तो कभी रुककर बारिश हो रहीं है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!