शाजापुर (उज्जैन)41 मिनट पहले
कॉपी लिंक
मित्र-चित्र और चरित्र हमेशा पवित्र रखना चाहिए क्योंकि यही जिंदगी का इत्र है। जैसी संगत होगी न – वैसी रंगत होगी। परमात्मा का रंग सर्वश्रेष्ठ रंग है और शाजापुर श्रीसंघ अभी नवकार के रंग में रंगा हुआ है।
उक्त आशीर्वचन प.पू.अमित-अनंत शिशु शुद्धि प्रसन्ना श्रीजी मसा की सुशिष्या प्रवृद्धि श्रीजी तथा समृद्धिश्रीजी म.सा. ने मंगलवार को नौ दिवसीय अखंड नवकार महामंत्र जाप से अभिमंत्रित दिव्य नवकार कलश दूसरे दिवस सुरेश कुमार-महेश कुमार जैन के निवास पर स्थापित करते समय कहे। साध्वीगणों के पावन सानिध्य में आयोजित किए गए नौ दिवसीय अखंड नवकार महामंत्र जाप अनुष्ठान की पूर्णाहूति होने पर दिव्य नवकार कलश का विधि-विधान सहित गत दिवस उत्थापन किया गया। जिसके बाद उक्त कलश अब बोली के द्वारा लाभार्थी समाजजनों के घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में दूसरे दिवस मंगलवार सुबह समाजजनों द्वारा दिव्य कलश चल समारोह के रूप में लाभार्थी सुरेशकुमार, महेशकुमार, मनोज, मनीष, दीपक, दर्पण, विपिन, मोहित व रोहित ठाकोर परिवार के निवास स्थान कसेरा बाजार में स्थापित किया गया। जहां रात्रि के समय 8 से 9 बजे तक सामुहिक जाप का आयोजन सम्पन्न हुआ। कल बुधवार को दिव्य नवकार कलश शरद-सचिन कोठारी परिवार के निवास स्थान कोठारी मार्केट, नईसड़क पर स्थापित होगा।
खबरें और भी हैं…