शिवपुरी12 मिनट पहले
शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के धोलागढ़ में बहन के फोटो खींचने के आरोप में एक युवक सहित उसके परिवार के साथ पड़ोसियों ने जमकर मारपीट कर दी। जब इसकी शिकायत सुभाषपुरा थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन सुनवाई न होने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत एसपी से की है।
बहन की फोटो खींचने को लेकर शुरू हुआ विवाद
अजय जाटव ने बताया कि उसने कल्ला परिहार नाम के व्यक्ति का मोबाइल गिरवी रख दिया था। लेकिन उस मोबाइल का कैमरा काम नहीं कर रहा था। इसी वजह से बीते रोज कल्ला परिहार उसके घर पर आया था। जब वह बाहर खड़े होकर मोबाइल के कैमरे को देख रहा था। इसी दौरान शिब्बू धाकड़ पुत्र सतीश धाकड़ उसके पास पहुंचा आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसकी बहन का फोटो मोबाइल में खींच लिया, जिसके बाद उसे धमकाते हुए चला गया था।
अजय जाटव ने बताया कि शाम के समय जब वह और उसके परिवार के सदस्य अनीता जाटव, मीना जाटव, आशीष जाटव, शिवम जाटव घर पर बैठे थे। इसी दौरान सतीश धाकड़, ममता धाकड़, सिब्बू धाकड़, करण धाकड़, सतीश धाकड़, बंदना धाकड़, मंगल धाकड़, रामजी धाकड़ एवं सरपंच अमर सिंह धाकड़ के दोनों पुत्र हमारे घर पर लाठी-डंडों को लेकर आ गए और एकाएक पीटना शुरू कर दिया, जिसमें परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें आई है। पड़ोसियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी है। इसकी शिकायत उन्होंने सुभाषपुरा थाने में दर्ज कराई लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद आज वह अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा है।
खबरें और भी हैं…