राजा महाकाल की बहनो ने तैयार की राखी: रक्षा बंधन पर्व सबसे पहले भगवान महाकाल को अर्पित होगी राखी


Hindi NewsLocalMpUjjainThe Festival Will Be Celebrated First In The Courtyard Of Mahakal On The Occasion Of Raksha Bandhan.

उज्जैन26 मिनट पहले

.विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर में 11 अगस्त को अल सुबह राखी का पर्व मनाया जाएगा , इसके लिए पुजारी परिवार की महिलाओं ने राखी बना कर तैयार की है। इसी दिन भगवान महाकाल को सुबह होने वाली भस्म आरती के दौरान सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!