रीवा की नौबस्ता चौकी में FIR के बदले रिश्वत: 4 हजार रुपए की शराब पिलाकर बदले में लिए 1 लाख के गहने, जेवर मांगने पर ब्याज सहित दिए 6 हजार, लेने पहुंचे तो पीटा

Hindi NewsLocalMpRewaHead Constable Asked For A Bribe Of 5 Thousand For Registering An FIR In Naubasta Post Of Rewa District

रीवा13 मिनट पहले

कॉपी लिंकपीड़िता एसपी के पास पहुंची शिकायत लेकर, साहब गहने दिलवा दो

रीवा जिले के नौबस्ता चौकी अंतर्गत छिजवार निवासी महिला मंगलवार को एसपी नवनीत भसीन के पास शिकायत लेकर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उसका नाम पुष्पा सिंह पति मकरध्वज सिंह है। बेटा आजाद सिंह अक्सर जागेश्वर सोनी के साथ खाता पीता था। ऐसे में जागेश्वर 4 हजार रुपए उधारी बना लिया।

एक दिन बेटे को धमकी देते हुए कहा कि 4 हजार ब्याज सहित दे दो, नहीं अपनी मां के गहने लाकर गिरवी रख दे। डर के मारे बेटा आजाद सिंह 17 तोला चांदी की पायल, सोने का बाला, बिछिया, 12 लॉकेट सोने की मनचली, झुमका आदि 1 लाख के जगने व जेबरात गिरवी रख दिए। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी हुई तो बेटे को डांटी। साथ ही कहा कि पैसे लेकर जा और गहने लेकर आ।

30 जुलाई को पैसे लेकर गया तो पीटाआरोप है कि 30 जुलाई 2022 की रात 8 बजे बेटा 4 के बदले 6 हजार रुपए लेकर गांधी चौराहा छिजवार पहुंचा। जहां जागेश्वर सोनी, लल्लू सोनी रामरूप सोनी, ददन सोनी ने मिलकर लाडी व डंटे के साथ जमकर मारपीट की। साथ ही 6 हजार रुपए लूट लिए। लेकिन गहने नहीं लौटाए। विवाद की जानकारी मिलने पर राजकुमार यादव के साथ गई। जहां आरोपियों ने हमारे साथ की अश्लीलता करते हुए गाली गलौज कर मारा।

रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो आरक्षक ने मांगी 5 हजार की रिश्वतवारदात के बाद महिला चोरहटा थाने के नौबस्ता चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। जहां प्रधान आरक्षक सुखेन्द्र सिंह परिहार ने रिश्वत के तौर पर 5 हजार रुपए मांगे। हालांकि जल्द काम कराने के लिए महिला ने 1 हजार रुपए भी दे दिए। महिला ने दावा किया कि रिश्वत देते का वीडिया उसने अपने कैमरे में बनाया है। जिसको एसपी को दिखाई है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!