विदिशा में तेज बारिश ने किया तरबतर: कई इलाकों में हुआ जलभराव, नालियों का पानी सड़कों पर फैला, सफाई व्यवस्था ठप

Hindi NewsLocalMpVidishaWaterlogging Occurred In Many Areas, The Water Of Drains Spread On The Roads, The Cleaning System Came To A Standstill

विदिशा44 मिनट पहले

कॉपी लिंक

जिलें में पिछले कई दिनो से बारिश नहीं होने से गर्मी पड़ रही थी, जिससे लोग परेशान थे। सोमवार को कभी बादल तो‎ कभी धूप का मौसम रहा। दिन में दोपहर के समय घने बादल होने के बाद भी हल्की फुल्की‎ बौछारें ही पड़ी हैं। लेकिन देर रात को तेज बारिश हुई बारिश के दौरान कई इलाकों मैं बिजली गुल हो गई थी लगभग 1 घंटे हुई बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया तो वहीं कहीं कई इलाकों में पानी का भराव हो गया था, नालियों का पानी सड़कों पर जमा होने लगा था।

सफाई व्यवस्था नहीं होने से नालियों पानी निकासी व्यवस्था ठप पड़ी हुई थी। दिन का‎ अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री तक पहुंच गया था। जबकि‎ न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रिकार्ड हुआ। वहीं मौसम‎ विभाग का कहना है कि इस दौरान फिर से एक सिस्टम‎ बना चुका है। जिस कारण 24 घंटे तक फिर से तेज‎ बारिश होगी। सोमवार को विदिशा तहसील में 26 मि मी और ग्यारसपुर तहसील में 3 मि मी बारिश हुई थी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!