Hindi NewsLocalMpSidhiWhen The Administrative Staff, Including The Station In charge, Visited The Market With The Tricolor In Their Hands. The Convoy Continued To Grow With Them.
सीधी16 मिनट पहले
सीधी जिले के नगर पंचायत रामपुर नैकिन में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पांडे ने घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों से अपील की है। थाना प्रभारी के साथ एसडीएम चुरहट, एसडीओपी चुरहट, थाना प्रभारी चुरहट सहित सभी स्टाफ व लोग मौजूद रहे।
खास बात तो यह रही कि उनका काफिला जिस वार्ड से होकर गुजरा लोग भी उनके साथ होकर चल दिए। जब थाने से उनका काफिला चला तब महज सौ की संख्या में था लेकिन वहा के बाजारों से होता हुआ जब वापस थाना पहुंचा तब यह आंकड़ा बढ़कर हजार तक पहुंच चुका था।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह तिरंगा अभियान रखा गया था। जहां पर घर-घर तिरंगा फहराया जाना है। जिसका समर्थन लोग करते रहे और उसका काफिले से जुड़ते रहे।
वहीं एसडीओपी विवेक गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह अभियान केवल हमारा नहीं है वरन पूरे भारत में हर घर में तिरंगा फहराने की योजना है। जिसको लेकर समाज में जन जागरूकता फैलाने के लिए हम और हमारी टीम तथा विद्यालय के बच्चों ने सहयोग किया और वह इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्णतया सफल रहे।
खबरें और भी हैं…