Hindi NewsLocalMpUmariaElection Of President And Vice President Will Be Held In Umaria And Manpur Today. Councilors Will Vote. Congress Has A Clear Majority In Umaria, The Same President, Vice President Candidates Are Engag
उमरियाएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
उमरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बाद से ही लगातार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हैं और दोनों ही पार्टी ने अपनी अपनी रणनीति बना रखी है।
वहीं निर्दलियों पर भरोसा कर पार्टी अपना दम दिखा रही हैं। जिले की आज एक नगर पालिका और एक नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा।
जिले की उमरिया नगर पालिका और मानपुर नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। जिसमें सभी पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। उमरिया नगर पालिका में कांग्रेस के पास बहुमत है, तो मानपुर में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष प्रत्याशी निर्दलियों को साधने में जुटे हैं।
नगर परिषद मानपुर में 15 वार्ड हैं और उमरिया नगर पालिका में 24 वार्ड थे है। जहां पर सभी पार्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान करेंगे।
खबरें और भी हैं…