अमरकंटक नगर परिषद में कांग्रेस का कब्जा: पार्वती सिंह अध्यक्ष बनी, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा देकर किया समर्थन

Hindi NewsLocalMpAnuppurParvati Singh Became The President, The Former President Of BJP Supported By Resigning From The Party

अनूपपुर5 मिनट पहले

कॉपी लिंक15 में से आठ पार्षद जीतने के बाद भी हारी भाजपा

अमरकंटक नगर परिषद में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। यह झटका कांग्रेस पार्टी ने नहीं बल्कि उनके अपने पुराने परिषद के अध्यक्ष रहे रज्जू नेताम ने दिया है। रज्जू नेताम ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया। रज्जू नेताम ने अभी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन नहीं की है। इसके बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी पार्वती सिंह का खुलकर सपोर्ट किया।

भाजपा के पास अमरकंटक नगर परिषद में अधिकृत आठ प्रत्याशी जीत कर आए थे। कांग्रेस के सात प्रत्याशियों ने विजय हासिल की। भाजपा से रोशन पनारिया एवं कांग्रेस से पार्वती अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। रज्जू नेताम के क्रॉस वोटिंग से भाजपा के रोशन पनारिया को सात एवं पार्वती को 8 वोट मिले। इसके बाद कांग्रेस अमरकंटक नगर परिषद में अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही।

भाजपा के दावेदार पर लगाया अपहरण का आरोप

रज्जू नेताम ने भाजपा के अध्यक्ष पद के दावेदार रोशन पनारिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने थाने में एक शिकायत पत्र दिया है। उसमें रज्जू नेताम ने बताया रात 10 बजे रोशन पनारिया अपने दोस्तों के साथ मुझे रास्ते में रोककर अपने वाहन में जबरन बैठाकर बेहोशी की दवा दी। रज्जू नेताम को रायपुर के एक फार्म हाउस में ले जाया गया। जहां उसके ड्राइवर के पेट पर हथियार अड़ाकर बंदी बनाया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!