Hindi NewsLocalMpGwaliorTricolor Bike Rally In The City, Police, Army And Air Force Personnel And Officers Seen Together
ग्वालियर24 मिनट पहले
आजादी के अमृत महोत्सव के चलते तिरंगा बाइक रैली निकालते पुलिस, सेना व एयरफोर्स के कर्मचारी
शहर हुआ देशभक्तिमय
ग्वालियर में बुधवार को शहर में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान लोगों को हेलमेट व देश भावना के प्रति जागरूक करने के लिए तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा में पहली बार तीन फोर्स सेना, एयरफोर्स व पुलिस के जवान व अफसर एक साथ तिरंगा के लिए देश भक्ति के साथ बाइक चलाते नजर आए।
इनके साथ NCC कैडेट भी रैली में नजर आए। शहर के विभिन्न मार्ग से यह तिरंगा रैली निकली और लोगों को आजादी के 75वीं वर्षगांठ की अहमियत का अहसास कराया। इस दौरान पूरा शहर देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया है।
तिरंगा बाइक रैली में बुलेट पर सवार एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी
भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें आमजन के साथ ही शासकीय कर्मचारी व अफसर भी इसमें शामिल हो रहे हंै। हर घर तिरंगा का संकल्प लिया गया है। बुधवार को ग्वालियर पुलिस ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर के चलते तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाली। इसके साथ ही पुलिस कार्यालयों व थाना स्तर पर भी तिरंगा बाइक रैली निकाली जा रही है।ईमानदारी से काम करना सच्ची देश सेवातिरंगा रैली से पहले ADG श्रीनिवास ने पुलिस और सेनाओं के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने काम को ईमानदारी से करते हैं यही आपकी सच्ची देश सेवा है। इससे आप देश का नाम रोशन करते हैं। इसलिए अपने काम में पारदर्शिता लाएं और इसका इनाम आपको अफसर नहीं देते, बल्कि आपके काम से पीड़ित वर्ग को जो राहत मिलती है वही आपका पुरस्कार है, क्योंकि आपकी ईमानदारी से उसे न्याय मिलता है वही आपकी देश सेवा है।काम से ही है पहचानइस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पुलिस जवान व अफसरों से कहा कि आपका काम ही आपकी पहचान है और सही मायने में देश सेवा है। बस आपको अपने काम को लगन व इमानदारी से करना है। देश भक्ति और सेवा का जज्बा आपके अंदर हमेशा रहना चाहिए।जिसने देखा उसे आया जोशबाइक रैली जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकलकर कुछ ही दूरी पर पहुंची तो तिरंगा बाइक रैली को देखते ही वहां से निकल रहे युवाओं को जोश आया और वह भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। युवाओं के साथ ही वहां पर मौजूद लोग भी उनके साथ जयकारों में शामिल हुए और देश भक्ति की भावना का माहौल बन गया।इन मार्गो से निकली तिरंगा बाइक रैलीपुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुई तिरंगा बाइक रैली एजी ऑफिस पुल होते हुए थीम रोड, कंपू, महाराज बाड़ा, सराफा होते हुए फूलबाग पहुंची। यहां पर रैली का समापन हुआ।
खबरें और भी हैं…