इंदौर में एक्सीडेंट, खंडवा के युवक की मौत: रक्षाबंधन का तोहफा खरीदने घर से निकला था इकलौता भाई; बहन ने अर्थी पर बांधी राखी

Hindi NewsLocalMpKhandwaThe Only Brother Had Come Out Of The House To Buy The Gift Of Rakshabandhan; Sister Tied Rakhi On The Earth

खंडवा4 मिनट पहले

कॉपी लिंकविशाल तिवारी। - Dainik Bhaskar

विशाल तिवारी।

लाड़ली बहन को यह अंदाजा भी नहीं था कि, रक्षाबंधन पर उसके लिए तोहफा लेने शहर गया भाई अब कभी लौटकर नहीं आएगा। भाई ने उससे वादा किया था कि वह उसके लिए नई ड्रेस लेकर रात तक घर लौट आएगा। लेकिन वह बाइक से इंदौर शहर में दाखिल ही हुआ था कि खंडवा रोड पर उसे लापरवाह टैंकर चालक ने कुचल दिया।

तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह खंडवा रोड स्थित लोटस वेली के सामने बाइक सवार विशाल पिता कोमल तिवारी (20) निवासी नांदियाखेड़ी (पुनासा) को टैंकर ने टक्कर मारकर रौंद दिया। हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। विशाल एक सड़क बनाने वाली कंपनी में काम करता था और उसके परिवार में माता-पिता व एक छोटी बहन वैशाली है।

विशाल सुबह 7 बजे रक्षाबंधन की खरीददारी करने के लिए घर से इंदौर के लिए निकला था। उसे दो दिन बाद आने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर उत्साह था। उसे एहसास भी नहीं था कि यह उसका अंतिम सफर होगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोपहर को उसका शव परिजन को सुपुर्द किया। शाम को गांव में अंतिम संस्कार किया।

बहन के लिए पढ़ाई छोड़कर करने लगा था मजदूरी

पड़ोसी यतींद्र कानूनगो ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण विशाल ने माता-पिता का हाथ बंटाने के लिए कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया। काम के कारण वह पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया। वह आठवी तक पढ़ा-लिखा था। मंदसौर-जावरा तरफ रोड निर्माण कंपनी के डामर प्लांट में अपने चाचा के साथ काम करता था।

बहन ने अर्थी पर बांधी राखी

विशाल हर रक्षाबंधन पर उसके लिए गिफ्ट लाता था। सुबह जब वह निकला था तो वैशाली से वादा किया था कि मैं नई ड्रेस लेकर आऊंगा। इधर, वैशाली भी भाई का इंतजार कर रही थी कि भैया आएगा तो उसकी पसंद की राखी लेने बाजार जाएंगे। लेकिन शाम तक वह नहीं आया। बहन ने विशाल की अर्थी पर राखी बांधी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!