छतरपुर में निकाय के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव: पढ़िए छतरपुर में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के रोचक परिणाम

छतरपुर41 मिनट पहले

कॉपी लिंक

छतरपुर की नौगांव नगर पालिका चुनाव में सियासत की कुछ अजब तस्वीर देखने को मिली। जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी बहुमत होते हुए भी अध्यक्ष नहीं बन पाए तो उपाध्यक्ष बन गए। आज छतरपुर जिले के नौगांव खजुराहो, सटई, लवकुशनगर, बारीगढ़, नौगांव के चुनाव संपन्न हुए है।

बागी ने कांग्रेस को हरवाया

नौगांव में कांग्रेस के पास बहुमत का आंकड़ा था लेकिन, बागी कांग्रेस के प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतर गया, निर्दलीय पार्षद भाजपा के खेमे में चले गए, जिससे बाजी भाजपा के हाथ लग गई और वह अनूप तिवारी को अध्यक्ष बना लिया।

जिले की लवकुशनगर नगर परिषद में जीतू खटीक को भाजपा प्रत्याशी बताया था कांग्रेस सहित अन्य दल बहुमत न होने के कारण प्रत्याशी नहीं उतार सके और जीतू खटीक निर्दलीय रूप से भाजपा के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। इसी तरह बिजावर नगर परिषद में अभी कांग्रेस समेत अन्य दल प्रत्याशी नहीं उतार सकते, जिस कारण भाजापा की निर्विरोध लक्ष्मी यादव अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो गई।

बड़ा मलहरा नगर परिषद में तो कुछ रोज पहले बड़ा रोचक मुकाबला हुआ था। यहां कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में खान को प्रत्याशी के रूप में उतारा गया था लेकिन अंतिम समय में अंगमा वेंकट को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेसी भूल के कारण भाजपा से निशा राजा बुंदेला पत्नी आनंद सिंह बुंदेला को निर्विरोध अध्यक्ष पद हासिल हो गया।

आज हुए नगर पंचायत नगर परिषदों के चुनाव में केवल सटाई नगर परिषद ही ऐसी परिषद रही, जहां कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल की थी। माया शर्मा (पत्नी राजेश शर्मा) सटई नगर पंचायत की निरविरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुई। इस तरह से प्रथम चरण अध्यक्ष जी के लिए हुए चुनाव में केवल सटई नगर परिषद ही कांग्रेस के खाते में गई है। बाकी सभी नगर परिषद में येन-केन भाजपा ने ही बाजी मारी है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!