पेंचवेली एक्सप्रेस बरबतपुर में भी रुकेगी: रेल प्रबंधन का यात्रियों की डिमांड पर फैसला, 10 से 16 तक दिया स्टॉपेज

बैतूल5 घंटे पहले

कॉपी लिंक

बैतूल में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। नदियों में बाढ़ की वजह से कई इलाकों का सड़क संपर्क टूटा हुआ है। सबसे ज्यादा प्रभावित नेशनल हाईवे-69 हुआ है। यहां बैतूल से भोपाल की ओर जाने वाले मार्ग पर माचना नदी में लगातार आ रही बाढ़ से यातायात लगातार बाधित हो रहा है। इसकी वजह से बैतूल और भोपाल की ओर से शाहपुर पहुंचने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 5 दिन के लिए पंचवेली एक्सप्रेस को बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का फैसला किया है। मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे के मुताबिक 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर-पंचवेली एक्सप्रेस और 19343 इंदौर-छिंदवाड़ा पंचवेली एक्सप्रेस बरबतपुर स्टेशन पर 10 अगस्त से 16 अगस्त तक भारी वर्षा के कारण रुकेगी। सड़क यातायात बाधित होने की वजह से यात्रियों की डिमांड पर रेल प्रशासन ने यहां पांच दिन के लिए स्टॉपेज देने का फैसला किया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!