भोपाल के केरवा का एक, कोलार के दो गेट खुले: कलियासोत-भदभदा के भी एक-एक गेट खुले, कई इलाकों में जलभराव; बाग मुगालिया में दुकानों में भरा पानी

Hindi NewsLocalMpBhopalEach Gate Of Kaliasot Bhadbhada Also Opened, Waterlogging In Many Areas; Water Filled In Shops In Bagh Mughalia

भोपाल27 मिनट पहले

राजधानी भोपाल के केरवा डैम से पानी छलक उठा है। सीजन में पहली बार बुधवार सुबह डैम का एक गेट खोला गया। बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ने के बाद भदभदा और कलियासोत डैम के भी 1-1 गेट खोले गए हैं। रात में हुई तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। बाग मुगालिया एक्सटेंशन में कई दुकानों में पानी भर गया और खासा नुकसान हुआ। इधर, कोलार डैम के 8 में से दो गेट भी खोले गए हैं। डैम के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश का दौर जारी है।

भोपाल में बीते 24 घंटे में सवा 3 इंच बारिश हो चुकी है। इसके चलते चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। खुशखबरी के साथ बारिश ने गंभीर हालात भी पैदा कर दिए हैं। शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। कोलार रोड के गेहूंखेड़ा में सड़कें तालाब बन गईं तो करोंद, शिवनगर, अशोका गार्डन, छोला, हमीदिया रोड आदि निचले इलाकों में पानी भर गया।

तेज बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। कोलार रोड पर सड़क तालाब के रूप में तब्दील हो गई।

तेज बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। कोलार रोड पर सड़क तालाब के रूप में तब्दील हो गई।

बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में नाले का पानी कई दुकानों में भर गया। बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया, एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में पानी भर गया। इससे दुकानदारों का 5 से 50 हजार रुपए तक का नुकसान हुआ।

भोपाल के बाग मुगालिया में सड़क पर भरा पानी। यहां पर कई दुकानों में पानी भर गया और दुकानदारों का खासा नुकसान हुआ।

भोपाल के बाग मुगालिया में सड़क पर भरा पानी। यहां पर कई दुकानों में पानी भर गया और दुकानदारों का खासा नुकसान हुआ।

सवा महीना पहले खुले गेटपिछले साल केरवा डैम के गेट 17 सितंबर को खुले थे। आठ में से पांच गेट एकसाथ खोले गए थे। इस बार सवा महीने पहले ही केरवा डैम का गेट खुल गया। रात में कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने की वजह से गेट खोला गया। हालांकि, कलियासोत और भदभदा के गेट जुलाई में ही खुल चुके थे। केरवा डैम का फुल टैंक लेवल 1673 फीट है। बुधवार सुबह यह डैम फुल हो गया। इसके बाद गेट ऑटोमेटिक खुल गया।

भोपाल का केरवा डैम बुधवार सुबह ओवरफ्लो हो गया। सीजन में पहली बार डैम फुल भराया और गेट खुला।

भोपाल का केरवा डैम बुधवार सुबह ओवरफ्लो हो गया। सीजन में पहली बार डैम फुल भराया और गेट खुला।

बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ा, इसलिए खोलने पड़े गेटकैचमेंट एरिया में दो दिन से जारी तेज बारिश के चलते बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण मंगलवार को कलियासोत के दो और भदभदा का एक गेट खोला गया था। बुधवार दोपहर तक दोनों डैम के एक-एक गेट खुले हुए हैं। फायर ऑफिसर पंकज खरे ने बताया, गेट खुलने के बाद कलियासोत नदी के किनारों पर नजर रखी जा रही है। कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

केरवा डैम का एक गेट खोला गया है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से अन्य गेट भी खुल सकते हैं।

केरवा डैम का एक गेट खोला गया है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से अन्य गेट भी खुल सकते हैं।

कोलार डैम के फिर खोले गेटसीहोर जिले में अच्छी बारिश से कोलार डैम में पानी का फिर लेवल बढ़ गया है। इससे 8 में से 2 गेट खोल दिए गए हैं। मंगलवार शाम को गेट खोले गए थे, जो बुधवार को भी खुले रहे। डैम के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश का दौर जारी है। कोलार डैम से राजधानी के करीब 50% हिस्से में जलापूर्ति की जाती है। इसका फुल टैंक लेवल 1516.40 फीट है। तेज बारिश के चलते डैम लबालब भर गया है। डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल ने बताया, गेट खोलने के बाद डैम किनारे के इलाकों में नजर रखी जा रही है। इसके लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!