मूसलाधार बारिश से उफान पर नदी-नाले: बारना डैम के 8 गेट खोलें, 24 घंटों में हुई 52 सेमी बारिश हुई

रायसेन35 मिनट पहले

रायसेन जिले में मौसम विभाग द्वारा बारिश का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया था। जिसके चलते कल से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से एक बार फिर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं बाड़ी स्थित बारना डैम के आठ गेट भी खोलना पड़ा। बीते 24 घंटों में 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

कल दिनभर हुई रुक-रुक कर बारिश हुई वहीं शाम को बारिश ने रफ्तार पकड़ ली जो रात में भी जारी रही। जिसके चलते बारना डेम के आठ गेट रात 10 बजे खोल दिए गए थे। इससे नदी नालों का भी जलस्तर बढ़ गया। बारना डैम के गेट खोलते ही बड़ी संख्या में इस खूबसूरत नजारे को देखने लोग पहुंचे और अपने मोबाइल में इस नजारे को कैद किया।

रायसेन जिले में कुल बारिश का आंकड़ा 66 सेमी

जिले में 1 जून से 10 अगस्त के बीच जिले में कुल बारिश 66 सेमी हो चुकी है। जबकि बीते साल इस अवधि तक 67 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी थी। यह बारिश धान की फसल के लिए टॉनिक का काम करने वाली है। बीते दिनों में 15 दिन से अधिक समय के लिए बारिश थम सी गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से मानसून की सक्रियता को लेकर अच्छी बारिश हो रही है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!