Hindi NewsLocalMpChhindwaraOn The Occasion Of Bhujaliya Festival, There Will Be A Holiday In The Government Offices In The Entire District On August 12, The Collector Issued An Order
छिंदवाड़ा24 मिनट पहले
कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा में भुजलिया पर्व पर इस बार भी लोकल हॉलिडे रहेगा इसको लेकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने विशेष आदेश जारी किया है। दरअसल 10 अगस्त को कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत कलेक्टर ने 12 अगस्त 2022 को भुजलिया पर्व का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा 2 अन्य स्थानीय अवकाश घोषित किये गये हैं।
गौरतलब हो कि पूरे जिले में भुजलिया का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है ऐसे में खासकर आदिवासी अंचलों में भुजलिया पर्व की खासी उमंग देखने को मिलती है। ऐसे में इस दिन स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है । जिसके चलते रक्षाबंधन के बाद स्कूली छात्र छात्राएं अपने घर में रहकर पारंपरिक भुजलिया पर्व मना सकते हैं।
बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर
कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद अब लोकल हॉलिडे के दिन 12 अगस्त को सभी शासकीय दफ्तर बंद रहेंगे वहीं स्कूलों में भी यह अवकाश लागू किया गया।
खबरें और भी हैं…